गया, नवम्बर 27 -- विश्व शांति की कामना के साथ तथागत बुद्ध के उपदेशों का सामूहिक पाठ 20वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। दो दिसंबर से शुरू होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर महाबोधि मंदिर परिसर और कालचक्र मैदान में विशेष व्यवस्था रहेगी। त्रिपिटक चैटिंग को लेकर गुरुवार की देर शाम डीएम शशांक शुभंकर ने बीटीएमसी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। कालचक्र मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। महाबोधि मंदिर के आसपास व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। आयोजन में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से लगभग 20 हजार भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बैठक में डीएम ने क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाओं, फायर सेफ्टी, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा तैनाती और आवासन स्थलों की तैयारियों की समीक्षा की। डी...