चतरा, दिसम्बर 4 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में रोजगार समेत अन्य मामले में सीसीएल प्रबंधन, नागार्जुन और रैयतों के बीच एक त्रिपक्षीय वार्ता बुधवार को हुई। जिसमें पांच गांव के 220 को रोजगार से जोड़ने की सहमति बनी। इसमें 120को पेड़ कटाई में रखा जायेगा। जबकि 100 को बाद में जोड़ा जायेगा। इसके अलावा बीएलए और अम्बे ज्वायंट वेंचर में काम कर रहे वर्करों को नागार्जुन कंपनी फेजवार समायोजन करेगी। साथ ही बंदोबस्त लैंड की सत्यापन करवा कर नौकरी देने की बात कही गयी। कंपनी ने यह भी कहा है कि जिनका जमीन कटेगा उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस एग्रीमेंट में जीएम अमरेश कुमार,पीओ मो अकरम, तथा विजय साव, आशीष दास और मुकेश समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...