रांची, जुलाई 9 -- खलारी, संवाददाता। बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों के हक अधिकार की मांग को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समीप जेकेएलएम के द्वारा चल रहा अनिश्चितकालीन धरना को लेकर पिपरवार प्रबंधन के द्वारा मंगलवार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया, जिसमें पिपरवार प्रबंधन, जेकेएलएम और हेम्स कंपनी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता शुरू हुई। जिसमें बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों को एचपीसी वेजेज देने की मांग की जा रही थी। असंगठित मजदूरों के मुद्दे को लेकर मंगलवार की देर रात तक वार्ता चली, जिसमें कोई निर्णय नहीं निकल सका था, बुधवार को हुई समझौता वार्ता में अप्रैल महीने में हुई समझौता वार्ता के हिसाब से बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों को वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी। ज्ञात हो कि बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों के हक अधिकार की मांग को लेकर ...