रामगढ़, जून 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा परियोजन कार्यालय में सोमवार को भुरकुंडा रोड सेल चालू करने को लेकर त्रिपक्षीय वार्त्ता हुई। इसमें सीसीएल प्रबंधन की ओर से पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और भुरकुंडा विस्थापित प्रभावित रोड सेल समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे। वार्त्ता में भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने आश्वास्त किया की बहुत जल्द रोड सेल चालू को चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पीओ के इस आश्वासन पर रोड सेल समिति ने अपनी सहमति देते हुये 24 जून से बलकुदरा में घोषित अनिश्चितकालीन संप्रेषण ठप आंदोलन वापस ले लिया। साथ ही सेल समिति ने प्रबंधन को आश्वस्त किया की भुरकुंडा रोड सेल का शांतिपूर्वक संचालन होगा। सेल समिति में चारो राजस्व गांव देवरिया, कुरसे, बलकुदरा और दुदुंवा के वंचित विस्था...