पटना, अप्रैल 30 -- कमला प्रसाद बिसेसर अब त्रिनिदाद और टोबैगो की नई प्रधानमंत्री होंगी। कैरेबियायी सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद और टोबैगो के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के नेतृत्व वाली यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है और कमला का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय लगता है। कमला प्रसाद बिसेसर का बिहार से खास कनेक्शन है। उनका संबंध राज्य के बक्सर जिले से है। बक्सर जिले के भेलपुर गांव में एक मकान है जिसपर कमला प्रसाद बिसेसर के नाम का नेम प्लेट आज भी लगा हुआ है। अब त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनने के बाद बक्सर के उनके गांव में लोग खुश हैं। यह भी पढ़ें- बिहार के अररिया में कपड़ा कारोबारी के बेट की हत्या, बाजार बंद कर प्रदर्शन यह भी पढ़ें- जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग कमल...