कुशीनगर, मार्च 25 -- कुशीनगर। प्रदेश में योगी सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरा होने पर जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में मंगलवार से त्रिदिवसीय वृहद मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले का उद्घाटन जिले प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मंगलवार को दिन में 12 बजे करेंगे। इसमें विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री जिले के पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी करेंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले वृहद मेला व समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। सोमवार को डीएम विशाल भारद्वाज ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंच, स्टालों के लिये आरक्षित स्थल, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। विभागीय प्रदर्शनियों के संबंध में एक-एक...