शामली, जुलाई 22 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय निशुल्क कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविर का भव्य समापन हो गया। इस सेवा शिविर का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा परामर्श, प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रसन्न चौधरी रहे। जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा एवं नगर अध्यक्ष अंकित जैन ने कैंप में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। त्रिदिवसीय सेवा शिविर के दौरान 1000 से अधिक शिवभक्तों को लाभान्वित किया गया। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, दवा वितरण, विश्राम की सुविधा, तथा जलपान व्यवस्था जैसे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर डा. अर्जुन वर्मा, गौरव गोयल, अजय चौधरी, रवि संगल, प्रतीक गर्ग, अमित कुच्छल, अमित गोयल, अन...