चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारम्भ हुआ । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने फुटबॉल को किक मार कर खेल का शुरुआत किया । इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर के रूप में अटल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा जाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे , उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा , महामंत्री प्रताप कटियार , पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पूरी , मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रतियोगिता सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में चल रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...