रांची, मई 3 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुंडिदीरी गांव में छह मई से तीन दिनी अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ सह मेला का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रसिद्ध हरिनाम कीर्तन मंडलियां जैसे भानु दलाई (मेदिनीपुर), संदीप महतो (पुरुलिया), धरनिधर दास (जुगसलाई), जगन्नाथ दास, ललन दास और कमल दास (तमाड़) कीर्तन प्रस्तुत करेंगी। आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए राधारानी मंदिर प्रांगण में मुखिया लक्ष्मीकांत सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें समाजसेवी गुरुचरण स्वांसी, शिक्षक महावीर स्वांसी, वार्ड सदस्य और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही। बैठक में आयोजन संचालन, विधि-व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियां भक्तों को सौंपकर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...