लखनऊ, दिसम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने संगठन मुख्यालय में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर शौर्य दिवस मनाया। संगठन की ओर से आयोजित मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन के साथ शौर्य दिवस कार्यक्रम में जाने से पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को रोककर नजरबंद कर दिया। ऐसे में संगठन मुख्यालय में ही भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप के रूप में उनकी प्रतिमा का जलाभिषेक कर पूजन किया गया। बाद में ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन के लिए निकले। इससे पहले ऋषि ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि की तरह श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर भी जल्द ही आततायियों की निशानियों से मुक्त होगी। इसके लिए संगठन निरंतर काशी और मथुरा के...