प्रयागराज, फरवरी 15 -- माघ महीना बीतने के बाद त्रिजटा पर्व पर शनिवार को संगम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। सुबह से स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ वो शाम तक नहीं थमा। पूरे दिन श्रद्धालु स्नान के लिए आते रहे और शाम छह बजे तक एक करोड़ 21 लाख ने संगम में डुबकी लगा ली। रात आठ बजे यह आंकड़ा 1.36 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में स्नान करने वालों की संख्या 51 करोड़ के पार हो गई। मान्यता है कि जो माघ महीने की समाप्ति के तीसरे दिन संगम पर पुण्य की डुबकी लगाता है, उसे एक महीने के कल्पवास का फल मिलता है। शायद यही कारण था कि शनिवार सुबह से जो हुजूम मेला क्षेत्र में आना शुरू हुआ तो सिलसिला शाम तक थमा ही नहीं। सुबह आठ बजे ही स्नान करने वालों की संख्या 35.24 लाख हो गई थी, जिसमें दो ...