बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। पौष मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली सफला एकादशी विशेष फल देने वाली मानी जाती है। इस बार एकादशी का शुभारंभ रविवार शाम 6:49 से हो चुका है जो 15 दिसंबर सोमवार रात 9:19 तक रहेगी। उदया तिथि की प्रधानता अनुसार सफला एकादशी सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह एक साथ वृश्चिक राशि में गतिशील रहेंगे। जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। इसके साथ ही इस दिन सूर्य, बुध एक साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। वही इस दिन शोभन योग भी व्याप्त रहेगा। यह योग कॅरियर में सफलता, धन लाभ और आत्मविश्वास में वृद्धि लाने वाला माना जाता है। यानी त्रिग्रही योग में त्रिलोकी नाथ की कृपा सफला एकादशी पर खूब बरसेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...