बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मार्गशीष शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी विशेष फल देने वाली मानी जाती है। इस बार एकादशी तिथि का शुभारंभ 30 नवंबर रात्रि 9:28 से हो रहा है जो एक दिसंबर सोमवार शाम सात बजे तक रहेगा। उदया तिथि की प्रधानता के अनुसार मोक्षदा एकादशी एक दिसंबर सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह एक साथ वृश्चिक राशि में गतिशील रहेंगे। जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। यह योग करियर में सफलता, धन लाभ, और आत्मविश्वास में वृद्धि लाने वाला माना जाता है। यानी त्रिग्रही योग में त्रिलोकी नाथ की कृपा मोक्षदा एकादशी पर खूब बरसेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित होता है। एकादशी पर विधि-विधान से भगवान विष्णु...