मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र शुरु होने में मात्र 36 घंटे शेष है। जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जिले के सभी विभाग के आलाधिकारी मेला क्षेत्र में अपने-अपने विभाग के कार्य को पूरा कराने में जुट गए है। मेला क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर बैरिके़डिंग करा दी गई है। जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने पर डायवर्जन कर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं विंध्याचल आने वाले बड़े वाहन को भी डायर्वट करने का फैसला किया गया है। जिससे मेला क्षेत्र में बड़े वाहन प्रवेश न कर सके। मेला क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग पर भी बैरिकेडिंग कराई गई है। मेला क्षेत्र में लगभग दो दर्जन स्थायी और अस्थायी वाहन स्टैंड बनाये गए है। नगर पालिका ने सभी वाहनों के किराए का रेस...