हापुड़, सितम्बर 1 -- प्रेमी और प्रेमिका का आये दिन मामाला प्रकाश में आता रहता है कि प्रेमी व प्रेमिका दोनों एक साथ मरने की कसम खाते है। लेकिन धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उदयरामपुर नंगला नहर में मिला सुशीला का शव के पीछे छिपी कहानी चौकाने वाली वारदात निकली। जिससे त्रिकोण प्रेमकथा की कहानी ही बदल गई। यह प्रेम कहानी बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले के रहने वाली दो महिलाओं के बीच की है। जिसकी शुरूआत गाजियाबाद हॉट सिटी में हो गई। दोनों महिलाएं गाजियाबाद में रहकार जॉब करके परिवार का पालन पोषण करती है। परंतु यहां पर दोनों के बीच प्रेम बनकर आए गौतमबुद्धनगर के प्रेमी की कहानी ने एक की जान ही ले ली। नोएडा निवासी गौरव नामक व्यक्ति ने करीब 8 वर्ष तक को बबली महिला को अपने जाल में फंसाकर प्रेम-प्रसंग में फंसा कर कहानी चला रहा है। इस दौरान एक साल पहले इस कह...