बरेली, अक्टूबर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बिथरी चैनपुर में पूर्व फौजी की हत्या के मामले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग और तंत्र-मंत्र के शक में भी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, हत्या से पहले शराब भट्ठी पर कुछ लोगों से युवक का विवाद होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 11 बजे रजऊ परसपुर निवासी 22 वर्षीय अभिषेक की रामलीला के बाहर हाईवे किनारे चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके पिता रामकिशन ने गांव के ही सतीश, बुद्धपाल और सुंदरलाल पर पुरानी रंजिश में चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अभिष...