मधुबनी, जून 28 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित नौवीं और 10वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी। जिले के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक चली। परीक्षा को अनिवार्य बनाये जाने के कारण सभी केंद्रों पर छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी। सख्ती के कारण अधिकांश केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व ही केंद्र में पहुंचते देखा गया। निर्देशानुसार, छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय निरीक्षकों की ओर से निगरानी भी की गई ताकि परीक्षा शांतिपूर्...