देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल त्रिकुट पहाड़ पर बुधवार को दो श्रद्धालुओं को बंदर के हमले में घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घायलों की पहचान बिहार के पटना निवासी मिताली राज और समस्तीपुर निवासी मिशा कुमार साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों श्रद्धालु बुधवार सुबह त्रिकुट पहाड़ की यात्रा पर आए थे । बंद रोपवे को देखने के लिए गए थे । वहां से उतरने के बाद पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी अचानक एक बंदर ने मिताली राज पर हमला कर दिया और उसके हाथ में काट लिया। इसके बाद जब मिशा कुमार साह ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बंदर ने उन्हें भी घायल कर दिया। बंदर के हमले से दोनों श्रद्धालु बुरी तरह डर गए और स्थानीय लोगों की ...