देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड को त्रिकुट पहाड़ में इन दिनों बंदरों के आतंक से स्थानीय लोग समेत श्रद्धालु परेशान हैं। खासकर श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए बंदरों ने उपद्रव मचा रखा है। बुधवार को भी बंदरों ने कई श्रद्धालुओं पर हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय अस्थायी उपस्वाथ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक श्रावणी मेला के दौरान बंदरों ने 195 श्रद्धालुओं को काटकर घायल किया है। इनमें से तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। बंदरों का यह आतंक सिर्फ खाने या सामान छीनने तक सीमित नहीं है, बल्कि सीधे श्रद्धालुओं पर झपटकर काटने और घायल करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है...