देवघर, मई 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले का प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल त्रिकुट पहाड़ इन दिनों श्रद्धालुओं और पर्यटकों से गुलजार है, लेकिन इस रमणीय स्थल पर अब बंदरों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। हर दिन बंदरों द्वारा श्रद्धालुओं पर हमला करने और काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार को ऐसी ही एक घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए। मंगलवार को त्रिकुट पहाड़ घूमने के लिए आए कई श्रद्धालुओं पर बंदरों ने हमला कर दिया। गिरिडीह से आए पंकज कुमार को बंदर ने हाथ में काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बिहार के सीमावर्ती जिलों से आए श्रद्धालु मुंगेर निवासी अर्पिता कुमारी, लखीसराय की रिंकू देवी और जमुई की वाणी कुमारी को भी बंदरों के हमले का शिकार हो गईं। सभी घायलों को उनके परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, ज...