देवघर, मई 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल त्रिकुट पहाड़ इन दिनों बंदरों के बढ़ते आतंक से जूझ रहा है। जहां एक ओर यह स्थल धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण देशभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है, वहीं दूसरी ओर अब यहां बंदरों की हिंसक गतिविधियों से स्थानीय लोग और सैलानी दोनों ही भयभीत हैं। गुरुवार को त्रिकुट पहाड़ पर घूमने आए तीन सैलानियों को बंदरों ने काट लिया। पीड़ितों में गढ़वा निवासी कांग्रेस यादव, गोड्डा निवासी अभिषेक कुमार और भागलपुर की वंदना कुमारी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये पर्यटक पहाड़ की चढ़ाई कर रहे थे, तभी वहां मौजूद बंदरों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया और तीनों को काट लिया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें नीचे लाए। चिंता की बात यह है कि त्रिकुट पहाड़ जैस...