देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल त्रिकुट पहाड़ में पर्यटकों से अवैध वसूली, मारपीट की गयी है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण जयदेव सिंह, पंचायत के मुखिया पांडव कापरी ने थाना में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि त्रिकुट पहाड़ क्षेत्र में पर्यटकों के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ पर्यटकों में भय का माहौल है बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार गुरुवार को त्रिकुट पहाड़ क्षेत्र में पर्यटकों के लिए खाना बनाने और अन्य सुविधाएं देने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जा रही थी। आरोप है कि उक्त व्यक्ति पर्यटकों से प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपए तक की रसीद काटता है और उनसे दो से ढ़ाई हजार रुपए तक की जबरन वसूली कर...