शामली, नवम्बर 1 -- क्षेत्र के बस स्टैंड पर बुटराडा व वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली में शनिवार को मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बच्चियों छात्राओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य प्रीति सिंह ने पम्पलेट वितरित कर आत्मरक्षा, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 तथा अन्य सहायता सेवाओं की जानकारी दी। एंटी रोमियो टीम क़ी सदस्य ममता द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, छात्राओं,और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु उन्हें जागरूक करना होता है। टीम प्रभारी सोनिया चौधरी ने बताया कि समाज में महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मिशन श...