फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- शिकोहाबाद के ग्राम नौशहरा में त्रयोदशी संस्कार के दौरान घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने अपने पड़ोसी के घर की छत पर जाकर पथराव कर दिया। पथराव की घटना में घर की छत पर खाना बना रहीं महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का मेडिकल कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रीतम निवासी नौशहरा की मां पार्वती देवी का 31 अक्टूबर को निधन हो गया था। मंगलवार को त्रयोदशी संस्कार में रिश्तेदार शामिल होने के लिए आए हुए थे। त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने आए रिश्तेदार ने पड़ोसी के घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी थी। जिसको लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। लेकिन बाद में दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार 13 नवंबर को पड़ोसियों ने प्...