उरई, जनवरी 24 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र की चुर्खी रोड पर शुक्रवार रात को किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार चचेरे भाई रिश्तेदार की त्रयोदशी में शामिल होने सिहारी गांव जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे खबर उसके घर वालों को दी। कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के खसवरा निवासी 52 वर्षीय आजाद सिंह और उसका चचेरा भाई 45 वर्षीय करन सिंह एक रिश्तेदार की त्रयोदशी में शामिल होने जालौन कोतवाली क्षेत्र के सिहारी शनिवार रात बाइक से जा रहे थे। जब बाइक सवार दोनों भाई उरई कोतवाली क्षेत्र की चुर्खी रोड से गुजर रहे थे तभी पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभी...