मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आषाढ शुक्लपक्ष त्रयोदशी भौम प्रदोष पर्व पर बाबा गरीबनाथ का मनमोहक महाशृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी अधिवक्ता बच्चा पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ षोडशोपचार पूजन के बाद दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से पंचामृत स्नान करा कर रंग-बिरंगे फूल-माला और दीपो से महाशृंगार कर आरती की। इस दौरान शिव तांडव ओर भोलेनाथ के भजनों से पूरा बाबा दरबार गुंजायमान हो उठा। मौके पर पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा, संत अमरनाथ, भाजपा नेता प्रभात मालाकार, पंडित निरंजन झा, संजय चौधरी, मुकेश रूंगटा, राजू कुमार, मंटू चौधरी, राकेश रंजन, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेय सिंह, गोपी मेहता, आकाश सिंह, निशांत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...