बोकारो, अक्टूबर 25 -- लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। त्यौहार को लेकर शुक्रवार को दुंदीबाद बाजार, चास व सेक्टर 9 बी रोड़ सहित जिले के अन्य बाजारो में सामान्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ रही। महापर्व छठ के पहले दिन कद्दू भात का प्रसाद लिया जाता है। इसे लेकर शुक्रवार को कद्दू के साथ-साथ अन्य सब्जियो के भाव आसमान छू रहे थे। कद्दू 30 से 50 रूपया प्रतिकिलोग्राम मिल रहा था। सेक्टर 4, दुंदीबाद बाजार, सेक्टर 5 हटिया, सेक्टर 9 समेत अन्य कई स्थानों पर कद्दू व अन्य सब्जी-फल के अस्थाई स्टॉल तैयार किए गए थे। जहां से व्रती व परिवार के सदस्यों ने खरीदारी किया। शुक्रवार को दुंदीबाद बाजार में खरीदारी करने पहुंचे एलबी झा ने बताया कि त्यौहार में सब्जियों के भाव काफी बढ़े हुए हैं। त्यौहार पर कम से कम सब्जियों के भाव पर नियंत्रण ...