अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या, संवाददाता। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ऋतु सिंह ने होली, ईद एवं आगामी त्योहारों में सुरक्षित आवागमन को लेकर डीटीटीआई में वाहन डीलरों, ट्रांसपोर्टर एवं डीएल आवेदकों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए त्यौहारों के माहौल में विशेष सावधानी बरतने की अपील किया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि बसों एवं अन्य वाहन के चालक एवं परिचालक किसी भी दशा में नशे की हालत में वाहन न चलायें। परमिट शर्तो के उल्लंघन न किया जाए और न ही वाहनों में ओवरलोडिंग न की जाए। चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। वाहनों के प्रपत्र वैध रखें। ई-व्हीकल खरीदने वाले शीघ्र सब्सिडी हेतु आवेदन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। हेडफोन का प्रयोग न करें। -------...