अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामलीला, कृष्णलीला महोत्सव एवं आगामी त्यौहारों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि त्योहारों पर श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई व सुरक्षा तक बेहतर रहेगी। डीएम ने नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को धार्मिक एवं आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई व पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कानून-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और सजावट के लिए विद्युत सुरक्षा प्रबंध करने को कहा गया। यातायात पुलिस को सुचारु यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थलों...