शामली, अक्टूबर 19 -- त्यौहारों को लेकर शहर के मुख्य मार्गो पर भी भीषण जाम लगा रहा। जाम लगने से वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पडा और दुश्वारियां हुई। मुख्य मार्ग पर लगे जाम के कारण छोटे वाहन चालकों ने गली मौहल्लों का सहारा लिया, जिससे कालोनियों में भी जाम लगा रहा। रविवार को त्यौहारी सीजन के चलते शहर मंे वाहनों का भीषण जाम लगा रहा। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में नागरिकों को घंटों का समय लगा। जाम शहर के विजय चौक, अजंता चौक, फव्वारा चौक, वीवी इंटर कालेज रोड, वर्मा मार्किट, एमएसके रोड, धीमानपुरा तथा गुरूद्वारा तिराहे पर लगा रहा। जहां जाम में फंसे वाहन चालक घंटो रास्ता मिलने का इंतजार करते रहे। जाम से निपटले के लिए वैसे तो जिला पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां की थी, लेकिन मुख्य चौराहों पर केवल होमगार्ड की जाम को खुलवाने की...