नई दिल्ली, अगस्त 8 -- त्यौहारों पर मजा तो खूब आता है लेकिन गृहणियों की हालत खराब हो जाती है। रसोई का इतना काम और फिर ढेर सारे पकवान भी बनाने होते हैं। कोई ना कोई मेहमान आता ही रहता है, जिन्हें खाने में कुछ ना कुछ सर्व करना पड़ता है। कई बार तो महिलाओं का सारा-सारा दिन रसोई में ही बीत जाता है। ऐसे में सिर्फ हल यही है कि काम की स्मार्ट प्लानिंग की जाए। अगर आप पहले से ही कुछ छोटी-छोटी चीजें प्लान कर लेंगी, तो काम काफी आसान हो जाएगा। यहां हम आपके लिए कुछ बड़ी इफेक्टिव टिप्स ले कर आए हैं, जिससे आप कम समय में त्यौहारों के पकवानों की तैयारियां कर सकती हैं। बिना रसोई में अपना पूरा दिन गुजारे।झटपट बनेंगे सब पकवान 1 त्याेहार के दिन पूरा वक्त रसोई में बिताने से बेहतर है कि आप झटपट और आसान तरीकों से तरह-तरह की चीजें बनाना सीख लें। कम समय में खीर बनाने...