कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता छठ और आगामी त्यौहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए कटिहार रेल मंडल विभिन्न स्टेशनों से होकर करीब एक जगह से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से 48 विशेष ट्रेनों के जरिए कुल 620 फेरों का संचालन सितंबर से दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को त्यौहारों के दौरान सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराना है। कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, जोगबनी और किशनगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां अतिरिक्त टिकट काउंटर...