बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- दीपावली और अन्य त्यौहारों को लेकर पहले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। अब पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बुलंदशहर समेत 14 जनपदों के अफसरों को त्यौहारों पर फाल्ट या ब्रेकडाउन आदि की सूचना मिलने पर तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बिजलीघरों, मरम्मत गैंगों और नियंत्रण कक्षों की विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। प्रबंध निदेशक आईएएस ईशा दुहन ने बताया कि दीपावली पर्व पर 14 जनपदों के ग्रामीण, तहसील एवं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पहले से ही 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को बिना रूकावट के बिजली उपलब्ध कराने के लिए विशेष तौर पर टीमों को तैनात किया गया है। बुलंदशहर समेत 14 जनपदों के एसई, एक्सईएन को निर्देशित किया गया है...