काशीपुर, मार्च 6 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को कोतवाली में होली, रमजान ओर ईद के पर्व को लेकर अमन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। बैठक में जल संस्थान, नगर पालिका सहित अन्य पुलिस कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग एकत्र हुए। जहां एसएसआई ने लोगों से होली, रमजान और ईद के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की लोगों से अपील की। उन्होंने लोगों से अराजकता न फैलाने की अपील की है। कहा, अराजकता फैलाने वाले और हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस निगरानी रखेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...