हाथरस, सितम्बर 28 -- त्यौहारों को देखते हुए अफसरों ने अधीनस्थों को निर्देश -(A) त्यौहारों को देखते हुए अफसरों ने अधीनस्थों को निर्देश आगामी त्यौहारों रामनवमी, मूर्ति विसर्जन, दशहरा मेला, रावण दहन, दीपावली आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना हाथरस जंक्शन में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को संबंधित क्षेत्राधिकारी पुलिस, संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों के साथ मूर्ति पाण्डाल स्थल, मूर्ति विसर्जन स्थलों, रावण दहन स्थलों का भ्रमण कर यथा आवश्यक व्यवस्थाऐं जैसे साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी नई परम्परा का प्रार...