गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने रविवार को मझिआंव और बरडीहा क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण किया। दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था से जुड़े मामलों के बारे में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए पिछले वर्ष के मामलों को लेकर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि त्यौहारों के दौरान उद्दंडता करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें। बरडीहा थाना परिसर में बैठक कर विधि व्यवस्था से जुड़े संभावित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा में एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा अंचल अधिकारी राकेश सहाय, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार तथा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार आदि के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से...