बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। प्रचार-प्रसार के अभाव में शहर के एसपीआरसी कॉलेज में चल रहे स्वदेशी मेले की रंगत फीकी पड़ी हुई है। कहने को तो मेले में 25 स्टॉल लगी हुई है, लेकिन गुरुवार को 15 स्टॉलों पर ही उद्यमी अपने उत्पादों का प्रचार करते नजर आए। 10 स्टॉलों पर खाली कुर्सियां ही पड़ी रही। वहीं, स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों ने बताया कि एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अभी तक गांव से यहां आने तक का किराया भी नहीं निकल सका है। एक स्टॉल संचालक ने बताया कि सात दिन में केवल एक चादर बिकी है, जबकि 20 किलोमीटर की दूरी तय कर मेले में आ रहे है। इसी तरह के हालात कई अन्य स्टाल पर देखने को मिले। शहर के एसपीआरसी कॉलेज में उद्यमियों को मंच देने के लिए स्वदेशी मेले का शुभारंभ गत 10 अक्तूबर को हुआ था। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने फीता काटकर मेले का उदघाटन...