रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार देर रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर व बाजपुर सर्कल के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की चौकी दोराहा में ब्रीफिंग की। उन्होंने साफ किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एसएसपी ने आदेश दिए कि त्योहारी सीजन में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त और रात्रि गश्त बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थलों का भौतिक सत्यापन, आयोजन समितियों से समन्वय और यातायात व भीड़ नियंत्रण की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। बाज़ारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए ज्वेलर्स, मोबाइल शोरूम और सर्राफा व्यापारियों से समन्वय करने तथा सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने को कहा गया। वहीं त्यो...