आगरा, अक्टूबर 9 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शहर में खाद्य वस्तुओं के चार सेंपल भरकर राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं। एसडीएम कासगंज संजीव कुमार भी सेंपलिंग की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। बुधवार की दोपहर कासगंज के एसडीएम व सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा आनंद कुमार देव टीम के साथ रेलवे रोड के आस-पास मिष्ठान भंडारों पर सेंपलिंग की कार्रवाई करने पहुंचे। टीम ने रेलवे रोड पर पंडित जी मिष्ठान भंडार से बरफी, सीताराम पेठा स्टोर से बेसन के लड्डू का सेंपल भरा। इसके देवेश गौतम की मिष्ठान की दुकान से कलाकंद का सेंपल और पवसरा स्थित प्रवीण कुमार की दुकान से छेना का सेंपल भरकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि राजकीय प्रयोगशाला से सेंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। खाद्य सुरक्षा...