रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 10 -- त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर प्रशासन, पूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा की संयुक्त टीम ने नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने व्यावसायिक सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग करते हुए ऐसे 42 घरेलू सिलेंडर जब्त किए। जबकि रेट लिस्ट और अन्य अनियमितता पाए जाने पर सख्त दिदायत दी गई। संयुक्त टीम ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर के खाद्य प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों और मिठाई की दुकानों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहारों के दौरान आम जनता को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था। उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में टीम में पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, खाद...