बागपत, अक्टूबर 29 -- देवोत्थान एकादशी से शुरू होने जा रहे सहालग को लेकर बागपत का बाजार सज गया है। शहर के बाजार में सहालग की रौनक बिखरने लगी है। दीपावली का त्योहार बीतने के बाद अब सहालग के रूप में व्यापारियों को एक बड़ा कारोबारी अवसर मिलने जा रहा है। इस बार देवोत्थान एकादशी एक नवंबर की है। इसी दिन से सहालग शुरू हो जाएगा। इधर सहालग को लेकर शादी, विवाह वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर सहालग को लेकर शहर का बाजार सज गया है। सहालग की तिथि निकट आने पर शहर के कपड़ा बाजार में बूम आ गई है। शादी विवाह को लेकर कपड़ा कारोबारियों ने दुल्हन के चढ़ावा को लेकर विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां बाहर से मंगाई हैं। इसके अलावा ब्राइडल लहंगा, चुनरी और विभिन्न तरह के सुंदर लाचा मंगाए गए हैं। इधर देव उठानी एकादशी से शुरू होने जा रहे सहालग पर जिन लो...