बोकारो, अगस्त 20 -- 26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। हरतालिका तीज का व्रत रखने से पति की आयु की लंबी होती है। तीज को लेकर महिलाएं अभी से ही खरीदारी में जुट गई है। इसे लेकर जिले के चास, सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 9, दुंदीबाद बाजार, कुर्मीडीह सहित अन्य बाजारों में कपड़े की दुकान, ज्वेलरी व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर रौनक बढ़ गई है। पंडित श्रवण झा ने बताया कि पांचांग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि का आरंभ 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12:35 बजे से होगा और इसका समापन 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01:55 पर है ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा। बाजार में मिल रहे साड़ियों के कई कलेक्शन 26 अगस्...