रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- खटीमा, संवाददाता। त्योहारों के दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर आई है। हर साल की तरह इस बार भी टनकपुर रोड, मेलाघाट रोड और सितारगंज रोड पर जाम की समस्या गंभीर रूप ले रही है। त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है। लोग अपने चार पहिया और दोपहिया वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े कर खरीदारी के लिए निकल जाते हैं। वहीं फलों के ठेले, सड़कों पर रखे सामान और दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाई गई दुकानें भी जाम का बड़ा कारण बनती हैं। जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक एसआई हयात सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम सुबह 9 से रात 8 बजे तक मोर्चे पर डटी है। सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों का ऑनलाइन चालान किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा है। मुख्य चौक और रोडवेज क्षेत्र में खड़े वाहनो...