अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई के पदाधिकारीओ ने प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड दो दीनानाथ यादव को ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन आने से 15 दिन पहले ही सैंपलिंग की जानी चाहिए। त्योहार पर प्रतिष्ठानों पर टीम नहीं जाना चाहिए। खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों के निराकरण की मांग उठाई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता, प्रदेश मंत्री दिनेश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...