पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। धनतेरस का बाजार करीब है पर आम आदमी के बजट से दूर हो रही पीली और सफेद धातु का विकल्प अब तक बाजार में नहीं है। ऐसे में कारोबारी तो निराश हैं ही है साथ ही ग्राहकों का कहना है कि लखटकिया से भी ऊपर जा चुके सोने चांदी के दाम अब त्योहारी सीजन में चुभने लगे हैं। पीलीभीत के सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक पीली धातु यानि सोने के दाम 1.19 लाख से 1.20 लाख तक उछाल मार रहे हैं। यही हाल सफेद धातु यानि चांदी का है। इससे धनतेरस के बाजार पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। जो लोग पांच से दास सिक्के लेते थे उनकी परचेजिंग पावर घटना तय है। एक साल में 58 हजार रुपये प्रति किग्रा महंगी हो चुकी चांदी के अलावा सोने के दाम भी गरमा गए हैं। सोने की चेन हो या चांदी की पायल इसकी खरीदारी कर पाना मुश्किल हो रहा है। जानकारों का कहना है कि सोने के...