पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर। चैनपुर-नेउरा रोड की बदतर स्थिति को लेकर मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि काफी प्रयास के बाद मजबूत रिपेयरिंग का टेंडर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और सांसद विष्णु दयाल राम से मिलकर निकलवाया था। इस बीच 105 करोड़ रुपये से इसी रोड को बनवाने के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। इसके बाद से पूर्व में निकाला गया टेंडर निरस्त होने के कगार में है। नया टेंडर निकालने व फाइनल होने में कम से कम 4 महीने लगेंगे। परंतु सवाल उठता है इस 4 महीने में दशहरा, दिवाली, छठ जैसे प्रमुख त्योहार में जनता की परेशानी कैसे दूर होगी। प्रशासन पहल करे, जनता चुप नहीं बैठेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...