रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन की अगुवाई में संदिग्ध घी निर्माण प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक छोटे निर्माता के परिसर में बिना वैध एफएसएसएआई लाइसेंस के घी तैयार होते पाया गया। मौके से 42 किलो संदिग्ध घी जब्त की गई। साथ ही नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित व्यक्ति बिना अनुमति और मानक प्रक्रिया के घी का निर्माण कर रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान टीम ने शहर की चार मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया। दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने और गुणवत्...