अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहार से पहले शहर के 90 वार्डों में प्रकाश का इंतजाम होगा। इसको लेकर लेकर 10,285 हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी गई थीं। जिनकी आपूर्ति हो चुकी है। 90 वार्डों में लाइटों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पथप्रकाश विभाग एलईडी लाइटों को लगाने का काम कर रहा है। महापौर प्रशांत सिंघल ने पिछले दिनों एलईडी लाइटों की खरीद को लेकर टेंडर जारी कराया था। पार्षदों ने बोर्ड बैठक में लाइट नहीं होने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद एलईडी लाइटों का टेंडर किया गया था। नगर निगम में अब एलईडी लाइटों की आपूर्ति हो चुकी है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना ने बताया लाइटों की खरीद के बाद आपूर्ति हो गई है। 90 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। प्रत्येक वार्ड में पहले चरण में...