लातेहार, सितम्बर 29 -- लातेहार संवाददाता। झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन दुर्गा पूजा से पहले भुगतान करने का आदेश दिया था, ताकि किसी का त्योहार फीका न पड़े। लेकिन लातेहार जिले में शिक्षा विभाग ने इस आदेश की अनदेखी कर दी है। शिक्षकों और संकुल साधन सेवकों (बीआरपी-सीआरपी) को अब तक वेतन नहीं मिला है। उल्टे विभाग ने 25 सितंबर तक विभिन्न प्रतिवेदन और 27 सितंबर तक पोषण माह की रिपोर्ट हर हाल में अपलोड करने का फरमान जारी कर दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से निकले पत्र में यह तक कहा गया है कि जिले के 165 विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापित नहीं की गई है। संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा चेतावनी दी गई है कि समय पर जवाब नहीं देने पर वेतन भुगतान रोक दिया जाएगा। त्योहार के समय इस तरह...