अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को दिनभर पूरा शहर जाम से जूझता रहा। जीटी रोड व रामघाट रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। धूप में जाम में कई घंटे तक फंसे लोग व्याकुल हो गए। ऐसे में अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा। थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक कर्मी दौड़ लगाते रहे। देररात शहर के अलग-अलग इलाकों में यही हालात बने रहे। रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए महिलाएं शुक्रवार सुबह से ही निकल गईं। बस स्टैंड व शहर के चारों प्रवेश मार्गों पर बस पकड़ने के लिए भीड़ लगी रही। इसे लेकर जाम के हालात बन गए। दूसरी तरफ त्योहार की खरीदारी के लिए भी लोग अपने घरों से निकले तो वाहनों का दबाव बढ़ गया। इसके चलते आगरा रोड पर हाथरस अड्डा, हाथरस अड्डा, मदारगेट चौकी तिराहा, दुबे का पड़ाव, कंपनीबाग चौराहा, रसलगंज,...